-लखनऊ में सम्पन्न 8वीं शैलबाला मेमोरियल ओपन चेस प्रतियोगिता में दी गयी यूनीक डिजाइन वाली ट्रॉफी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व इतिहास में पहलीबार किसी शतरंज प्रतियोगिता में विजेताओं को शतरंज के मोहरों की प्रतीक ट्रॉफी वितरित की गयी। यह ट्रॉफी यहां 8वीं शैलबाला मेमोरियल ओपन चेस प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को वितरित की गई।
पहली बार इस प्रकार की अनोखी ट्रॉफी दिये जाने का दावा करते हुए प्रतियोगिता के आयोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दिसम्बर 2024 के अंतिम सप्ताह (25 से 30 दिसम्बर) में लाटूश रोड लखनऊ स्थित प्रिसिजन चेस अकादमी में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में आयोजकों द्वारा मोहरों के प्रतीक से सुसज्जित ट्रॉफियां जब वितरित की गई तो खिलाड़ियों और दर्शकों में एक विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी इन ट्रॉफीज के देखने के लिए आते दिखाई दिए। खिलाडि़यो व अन्य लोगों में अपने मोबाइल के कैमरे से इसकी फोटो लेने की होड़ लग गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी 41000 हजार के नकद पुरस्कारों के साथ सभी खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट व एक-एक प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया।