-आलमबाग और सरोजनी नगर क्षेत्र में आयोजित इन मेलों में पोषण के लिए सभी को दिलायी शपथ
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के क्रम में आज 8 मार्च को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा यहां लखनऊ जिले में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र आलमबाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर, ईटीएचएससी बंथरा, सरोजनी नगर, ईटीएचएससी माती, सरोजनी नगर एवं सांसद गांव बेती, सरोजनी नगर पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आयोजित इन पांचों केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन केजीएमयू की डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन प्रो विनीता दास द्वारा किया गया। प्रो विनीता दास ने मरीजों को संबोधित करते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की तथा समारोह में उपस्थित सभी लोगों को पोषण के लिए शपथ दिलाई।
प्रो विनीता ने सफाई व्यवस्था, स्वस्थ एवं साफ पर्यावरण पर चर्चा करते हुए इसके बारे में मरीजों को भी जागरूक किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक केजीएमयू के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जमाल मसूद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।