Wednesday , September 18 2024

लॉकडाउन में लगातार भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए किया अभिनंदन

-झुग्गी झोपड़ी वालों, अनिवासी मज़दूरों तथा बीमार लोगों के लिए किया था भोजन का इंतजाम

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। श्री सुखमनी साहेब सेवा सोसाइटी द्वारा सरदार हरमिंदर सिंह ‘मिन्दी’ का लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि में सभी जातियों व वर्गों के जरूरतमंदों, झुग्गी झोपड़ी वालों, अनिवासी मज़दूरों तथा बीमार लोगों को भोजन सामग्री एवं तैय्यार भोजन निरंतर उपलब्ध कराने के लिए अभिनंदन किया गया।

यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक संस्था ‘सरबत द भला” के 36 सेवादारों द्वारा 28 सहज पाठ श्रंखला का पाठ किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन और सफल समन्वयन बेला भाटिया और उनकी बेटी हर्षी भाटिया द्वारा किया गया। मुख्य ग्रंथी और सोहाना के ज्ञानी हरविंदर सिंह की उपस्थिति में अध्यक्ष लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आर एस बग्गा द्वारा सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

सरकार द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रातः 6 बजे से 10.30 बजे तक श्री सुखमनी साहेब का सामुदायिक पाठ और सोहाना के ज्ञानी जी द्वारा कथा संपन्न की गई। अंत मे सभी उपस्थित लोगों को लंगर का पैकेट और खीर का वितरण किया गया। सोसाइटी अगले वर्ष पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मनायेगी।