Friday , March 29 2024

सामना देश के दुश्‍मन से हो या स्‍वास्‍थ्‍य के दुश्‍मन से, सीआरपीएफ पीछे नहीं

स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत चंद्रावल पीएचसी पर सीआरपीएफ ने चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

 

लखनऊ। देश की संप्रभुता के दुश्‍मनों से लड़ना हो या फि‍र स्‍वास्‍थ्‍य के दुश्‍मनों से मोर्चा लेना हो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान पीछे नहीं रहते हैं। मंगलवार को सीआरपीएफ जवानों ने लखनऊ स्थित चंद्रावल प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत सफाई कार्य में भाग लिया। सीआरपीएफ बटालियन हेड क्‍वार्टर बिजनौर ने पहल करते हुए अपने कार्य का अंजाम दिया।

 

चिकित्‍सा अधिकारी डॉ पीयूष अवस्‍थी के साथ सुबह अनेक पुरुष और महिला जवानों ने पूरी तन्‍मयता के साथ स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर सफाई करने का मोर्चा संभाला। डॉ अवस्‍थी ने बताया कि देश की सुरक्षा में लगे इन जवानों से आम लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है। उन्‍होंने सीआरपीएफ के इस क‍दम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित लोगों को संदेश दिया कि सफाई हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है। सिर्फ सफाई रखने भर से ही हम अनेक संक्रामक बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

लखनऊ के चंद्रावल प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर स्‍वच्‍छ भारत मिशन में सीआरपीएफ जवानों ने संभाला मोर्चा देखें वीडियो