-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र ने पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री से किया था अनुरोध
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिषद की मांग को स्वीकार करते हुये दीपावली से पूर्व वेतन, बोनस व डी.ए. देने की घोषणा का स्वागत करते हुये प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की तरफ से उनका आभार जताया है, साथ ही आशा व्यक्त की है कर्मचारियों की अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश देंगे।
विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में परिषद ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर मांग की थी कि दीपावली पर्व माह के अंत में पड़ने के कारण अल्पवेतन भोगी कर्मचारी को मनाने में काफी असुविधा होगी। चूंकि माह के अंत तक पैसों की किल्लत हो जाती है। इसलिये उनकी भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये वेतन, बोनस व डी.ए. दीपावली के पूर्व देने से दीपावली पर्व को कर्मचारी अपने परिवार के साथ धूमधाम से मना पायेगा।