-केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग के 111वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रारम्भ हुई चार दिवसीय सीएमई
सेहत टाइम्स
लखनऊ। जनरल सर्जरी विभाग के 18 फरवरी को 111वें स्थापना दिवस के अवसर पर 14 से 17 फरवरी तक आयोजित सर्जिकल शिक्षा कार्यक्रम के साथ सीएमई का उद्घाटन केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी द्वारा किया गया। इस मौके पर और प्रो-वाइस चांसलर डॉ विनीत शर्मा, विभागाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अभिनव अरुण सोनकर, वैज्ञानिक समिति के अध्यक्ष डॉ केके सिंह,, आयोजन सचिव डॉ. अजय कुमार पाल, संयुक्त आयोजन सचिव डॉ अमित कार्णिक की उपस्थिति रही। स्वागत भाषण जनरल सर्जरी के प्रमुख, प्रो. अभिनव अरुण सोनकर द्वारा दिया गया, जिसके बाद कुलपति द्वारा सम्बोधित किया गया। प्रो-वीसी डॉ शर्मा ने विभाग को बधाई दी और स्नातकोत्तर छात्रों के ज्ञान में सुधार करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया। कुलपति ने नवीन शल्य चिकित्सा भवन के निर्माण के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की घोषणा की। डॉ केके सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सीएमई की शुरुआत प्लास्टिक सर्जरी और एंडोक्राइन सर्जरी सत्र से हुई, जिसके दौरान केजीएमयू के संबंधित विभागों के फैकल्टी द्वारा अतिथि व्याख्यान दिए गए। प्रोफेसर विजय कुमार और प्रोफेसर बृजेश मिश्रा ने क्रमशः फटे होंठ प्रबंधन और जलन के प्रबंधन के बारे में चर्चा की। प्रो. अभिनव अरुण सोनकर, डॉ. कुल रंजन सिंह और डॉ. कुशाग्र गौरव द्वारा थायराइड रोगों पर व्याख्यान दिया गया। प्रो गौरव अग्रवाल, प्रो आनंद मिश्रा, प्रो सुरेंद्र कुमार, डॉ. गीतिका नंदा सिंह और डॉ. प्रियंका यादव ने स्तन कैंसर निदान और प्रबंधन पर व्याख्यान दिया।