-‘यूनीकनेस इन योर चाइल्ड’ विषय पर ब्रह्माकुमारीज प्रांगण में 23 नवम्बर को दी जायेगी जानकारी
-एक बच्चे के साथ माता या पिता हो सकते हैं कार्यक्रम में शामिल
-सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। ब्रम्हाकुमारीज लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार 23 नवंबर को माता-पिता व बच्चों के लिए एक विशेष ज्ञान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जीरियाट्रिक मेंटल हेल्थ विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भूपेंद्र सिंह बच्चों के अंदर विशिष्ट योग्यता के बारे में अपना व्याख्यान देंगे।
डॉ भूपेंद्र कहते हैं कि हर बच्चे में कोई न कोई विशिष्टता छिपी होती है जरूरत होती है उसे समझने की। माता-पिता यदि उसे समझ कर बच्चे का लालन-पालन करते हैं तो उसके परिणाम बहुत अच्छे आते हैं। इसी विषय को लेकर आयोजित इस लेक्चर का आयोजन निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज के प्रांगण में शाम 4:30 से 7:00 तक आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार इसमें भाग लेने की कोई फीस नहीं है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में माता या पिता के साथ एक बच्चा (कुल दो व्यक्ति) आ सकता है। इसके अलावा इसके लिए निशुल्क पंजीकरण भी कराना जरूरी है। पंजीकरण कराने के लिए बच्चे और माता या पिता का नाम लिखकर मोबाइल नंबर 9451033954 पर एसएमएस या व्हाट्सएप किया जा सकता है।