Saturday , February 15 2025

कोविड-19 से लड़ाई में केजीएमयू में कर्मचारियों ने दान दिये मास्‍क व सेनिटाइजर

-पूर्व अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में सौंपे 1500 मास्क एवं 100 सेनेटाइजर 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के प्रसार एवं रोकथाम के लिए केजीएमयू के कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को कुलसचिव, आशुतोष कुमार द्विवेदी से मुलाकात कर उन्हें लगभग 1500 मास्क एवं 100 सेनेटाइजर दान किए जो कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सानिध्य में वितरित किए जायेंगे।

इस अवसर पर केजीएमयू कर्मचारी विकास सिंह ने बताया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में जिस प्रकार से कोरोना संदिग्ध मरीजों एवं संक्रमित मरीजों की जांच एवं उपचार का कार्य चिकित्‍सकों व अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों द्वारा किया जा रहा है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना प्रत्येक आमजन की जिम्मदारी है तथा भविष्य में उनके द्वारा इन स्वास्थ्यकर्मियों की हर संभव मदद की जाती रहेगी। इस मौके पर कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट, डॉ जीपी सिंह, डॉ आरके गर्ग, डॉ नरसिंह वर्मा आदि उपस्थित रहे।