-प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए चल सकेंगी सभी गतिविधियां
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अब प्रदेश में रविवार की बंदी भी समाप्त कर दी है। आगामी 22 अगस्त से लागू होने वाले इस निर्णय के बाद रविवार को अब सभी गतिविधियां कोरोना गाइडलाइंस की अन्य शर्तों के साथ चल सकेंगी।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा सभी मंडलायुक्तों तथा जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी सप्ताह में सभी दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा। अब साप्ताहिक बंदी भी पूर्व की भांति अलग-अलग दिनों पर रखी जा सकेगी।
सोमवार से रविवार अब प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की इजाजत के दौरान कोरोना गाइडलाइंस मास्क की अनिवार्यता, सैनिटाइजर का प्रयोग तथा 2 गज की दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।