-इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया लखनऊ चैप्टर के वार्षिक स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया (ISA) लखनऊ चैप्टर द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के एस.पी. ग्राउंड पर किया गया, जिसमें KGMU, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI), डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) संस्थान के डॉक्टरों, निजी चिकित्सकों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।


खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एसजीपीजीआई के डॉ. रुद्राशीष हलदार और केजीएमयू के डॉ. मनीष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। इसके अलावा, डॉ. मनीष, डॉ. सूरज, डॉ. प्रतीक, डॉ. भाव्या सहित कई अन्य चिकित्सकों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
आईएसए लखनऊ चैप्टर के सचिव डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से डॉक्टरों में आपसी सौहार्द और फिटनेस को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि आईएसए लखनऊ चैप्टर भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा ताकि चिकित्सकों और उनके परिवारों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।
