-‘भारतीय योग चिकित्सक संघ’ ने कानपुर में आयोजित इंटरनेशनल योगा प्राइम अवार्ड समारोह में किया सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए ‘भारतीय योग चिकित्सक संघ’ के द्वारा वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक एवं योग विशेषज्ञ डॉ. नंदलाल यादव को महर्षि घेरंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पिछले दिनों कानपुर में आयोजित इंटरनेशनल योगा प्राइम अवार्ड समारोह कानपुर में प्रदान किया गया। ज्ञात हो डा. नंदलाल विगत 25 वर्षों से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कार्य कर रहे हैं। पिछले 11 वर्षों से डॉ नंदलाल यादव बलरामपुर चिकित्सालय के आयुष विभाग में योग विशेषज्ञ पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ नंदलाल ने राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ तथा उत्तर प्रदेश के ख्याति प्राप्त प्राकृतिक चिकित्सालयों में चिकित्सा अधिकारी नेचुरोपैथी एवं योग पद पर कार्य किया है।
डॉ. नंदलाल भारत की प्रसिद्ध स्वास्थ्य पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में समय-समय पर प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग के द्वारा उत्कृष्ट स्वास्थ्य विषय पर अपने लेख लिखते आ रहे हैं। इसके अलावा दूरदर्शन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक-डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ के बारे में आमजन को जागरूक करते रहते हैं।