-प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारी न होने के चलते अब सिर्फ दो पदों के लिए होगा मतदान
-महासचिव डॉ संतोष कुमार व छह अन्य का भी होगा निर्विरोध निर्वाचन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (KGMUTA) के आगामी सत्र 2025–2028 के लिए होने वाले चुनाव में अब सिर्फ दो पदों उपाध्यक्ष मेडिकल के दो पद एवं संयुक्त सचिव मेडिकल के चार पदों पर चुनाव होगा। अध्यक्ष सहित बाकी पदों पर एक-एक उम्मीदवार होने के चलते सबका निर्वाचन तय है। डॉ. के.के. सिंह लगातार तीसरी बार अध्यक्ष होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष के साथ ही महासचिव पद पर डॉ संतोष कुमार, उपाध्यक्ष (डेंटल) पद पर डॉ. रमेश भारती, संयुक्त सचिव (डेंटल) पद पर – डॉ. रघुवीर दयाल सिंह, डॉ. शुचि त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. भास्कर अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. कुमार राहुल (मेडिकल) व डॉ निशि सिंह (डेंटल) का भी चुना जाना तय है।

इसके अतिरिक्त चुनाव जिन पदों पर होंगे उनमें उपाध्यक्ष मेडिकल के दो पदों पर डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. जे.डी. रावत, डॉ. मनोज कुमार तथा डॉ. हैदर अब्बास के बीच और संयुक्त सचिव मेडिकल के चार पदों पर डॉ अजय कुमार पाल, डॉ. वैभव, डॉ. सुरुचि शुक्ला, डॉ. आयुष शुक्ला और डॉ शीतल वर्मा के बीच मुकाबला होगा। मतदान 1 अगस्त को होगा।

