Tuesday , May 20 2025

डॉ जेडी रावत आईएमए यूपी के उपाध्‍यक्ष निर्वाचित

कानपुर के डॉ प्रवीन कटियार को भारी मतों के अंतर से हराया
डॉ जेडी रावत

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा के सचिव डॉ जेडी रावत ने आईएमए यूपी के जोन-3 के उपाध्‍यक्ष पद पर भारी मतों से जीत हासिल की है, उन्‍होंने यह जीत कानपुर के डॉ प्रवीन कटियार को हराकर हासिल की। डॉ रावत को इस जीत हासिल करने और लखनऊ आईएमए का परचम ऊंचा रखने के लिए अनेक लोगों ने बधाई दी है।

आईएमए से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को आईएमए यूपी के अलीगढ़ स्थि‍त कार्यालय पर हुई वोटों की गिनती के बाद चुनाव अधिकारी मुरादाबाद के डॉ राजेश सिंह ने डॉ रावत को विजयी घोषित किया।

लखनऊ वापस पहुंचने पर डॉ रावत को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आईएमए यूपी के अध्‍यक्ष डॉ एएम खान, आईएमए लखनऊ के अध्‍यक्ष डॉ जीपी सिंह, पूर्व अध्‍यक्ष डॉ पीके गुप्‍ता, इलेक्‍ट प्रेसीडेंट डॉ रमा श्रीवास्‍तव सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। डॉ रावत ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत अकेले मेरी नहीं लखनऊ की जीत है, हमारे साथियों का मेरे प्रति स्‍नेह की जीत है।