-यूपीआई वॉलेट के साथ ही सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य
सेहत टाइम्स
लखनऊ। मरीजों की सुविधा के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू हो गयी है। अब मरीज केजीएमयू के मुख्य भवन से लेकर ट्रॉमा सेंटर तक प्रमुख नकदी संग्रह काउंटर पर यूपीआई या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान का विकल्प उपलब्ध हो गया है।
यह जानकारी देते हुए केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि मई 2023 से एक पायलट चरण के बाद, और अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचएमआईएस)-ई-अस्पताल (एनआईसी, नई दिल्ली द्वारा) के साथ डिजिटल गेटवे के एकीकरण को निरंतर मजबूत करने के बाद, केजीएमयू अब पेटीएम, गूगल पे के माध्यम से डिजिटल लेनदेन स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने बताया कि भुगतान के लिए यूपीआई वॉलेट, सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य हैं। मुख्य पीआरओ बिल्डिंग, ट्रॉमा सेंटर, क्वीन मैरी अस्पताल, शताब्दी अस्पताल, यूरोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, आरएएलसी जैसे कुछ प्रमुख नकदी संग्रह काउंटरों पर अब डिजिटल भुगतान का विकल्प है।
कुछ ही दिनों में बाकी काउंटर भी इस सुविधा से लैस हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सेवा नकद लेनदेन को कम करने और पारदर्शिता को मजबूत करने में मदद करेगी।