Wednesday , September 11 2024

यूपी में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव 20 और लोगों ने दम तोड़ा

-जौनपुर में 52 मरीजों सहित 24 घंटों में 277 नये मरीज

-मरने वालों की कुल संख्‍या पहुंची 321,  कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 11610  

-302 और मरीज हुए स्‍वस्‍थ, मिली अस्‍पताल से छुट्टी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 संक्रमण का खौफनाक मंजर जारी रहा, बीते 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई, ज्ञात हो कल 9 जून को भी 18 मौतें हुई थीं 2 दिन में 38 लोगों की मौतों से विभाग और सरकार में चिंता बढ़ गई है। 24 घंटे की इस अवधि में 277 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 321 पहुंच गया है तथा कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11610 हो गई है।

संक्रामक रोग विभाग के प्रदेश कंट्रोल रूम से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार 9 जून की शाम से 10 जून की शाम तक 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 20 लोगों की मृत्यु हुई है, इसमें सबसे ज्यादा 5 मौत बस्ती में हुई हैं, इसके अलावा गाजियाबाद में तीन, आगरा में एक, गौतम बुद्ध नगर में एक, लखनऊ में एक, कानपुर नगर में एक, अलीगढ़ में एक, हापुड़ में एक, बुलंदशहर में एक, अमेठी में एक, झांसी में दो  तथा  मैनपुरी में दो मौतों की खबर है।

कोरोना से नए संक्रमित पाए गए 277 मरीजों में सबसे ज्यादा जौनपुर में 52,  गौतम बुद्ध नगर में 18,  मेरठ में 13, आगरा में 8, कानपुर नगर में 5, लखनऊ में दो, गाजियाबाद में 4, सहारनपुर में एक, फिरोजाबाद में पांच, वाराणसी में एक, रामपुर में चार, बस्ती में पांच, बाराबंकी में एक, अलीगढ़ में सात, हापुड़ में तीन, बुलंदशहर में 12, सिद्धार्थनगर में 12, अयोध्या में 5, आजमगढ़ में दो, प्रयागराज में एक, संभल में पांच, संत कबीर नगर में दो, मथुरा में छह, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में 7, लखीमपुर खीरी में दो, गोंडा में 17, अमरोहा में एक, बरेली में तीन, इटावा में दो, हरदोई में एक, कन्नौज में 9, पीलीभीत में 10, जालौन में दो, झांसी में एक, मैनपुरी में सात, मिर्जापुर में दो, फर्रुखाबाद में पांच, उन्नाव में एक, बागपत में 16, औरैया में एक, बांदा में 4, हाथरस में दो, चंदौली में एक, शाहजहांपुर में 4 तथा महोबा में एक मरीज नया संक्रमित मिला है।

बीते 24 घंटों में 302 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, अब तक कुल ठीक हुए मरीज, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, उनकी संख्या 6971 पहुंच गई है। इस समय कुल 4318 मरीजों का प्रदेश में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 404637 मरीजों का कोरोना टेस्ट हो चुका है, इनमें 390841 मरीजों की रिपोर्ट नि‍गेटिव आई है।