-24 घंटों में 16 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम
-गोमती नगर, इन्दिरा नगर में सर्वाधिक संक्रमित
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 की गिरफ्त में आये नये मरीजों की संख्या का आज 18 सितम्बर को राजधानी लखनऊ में एक नया रिकॉर्ड बन गया, एक दिन में 1244 नये मरीजों में कोविड पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 16 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है। नये मिले मरीजों में गोमती नगर में सर्वाधिक 68 और इन्दिरा नगर में 65 मरीज मिले हैं। वर्तमान में सक्रिय रोगियों का आंकड़ा दस हजार पार करता हुआ 10044 हो गया है।
24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार 1244 नये केस में गोमती नगर में 68 व इंदिरा नगर में 65 के अलावा अलीगंज 37, आलमबाग 57, आशियाना 36, कैंट 23, कृष्णा नगर 27, चिनहट 34, चौक 47, जानकीपुरम 49, ठाकुरगंज 42, तालकटोरा 32, रायबरेली रोड 52, मड़ियांव 37, महानगर 30, विकासनगर 37, हजरतगंज 41, सरोजनीनगर 10, हसनगंज 32 ,सुशान्त गोल्फ सिटी 17, गोमती नगर विस्तार 17, काकोरी 10, फैजाबाद रोड 18, गुडंबा 14, बाजार खाला में 21 मरीज शामिल हैं।
सीएमओ कार्यालय के अनुसार कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 277 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया, सभी रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक इनमें 193 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है, जबकि शेष 84 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
इसके अलावा आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 7829 लोगों के सैम्पल लिये गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 30667 मरीजों को होम आईसोलेशन किया जा चुका है, इनमें 23076 लोग अपना होम आईसोलेशन पूरा कर चुके हैं, जबकि इस समय 7585 रोगी होम आईसोलेशन में हैं।