Sunday , May 11 2025

पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ने पर बनी सहमति

-डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन लखनऊ शाखा के सम्मेलन में जुटे विभिन्न स्वास्थ्य संघों के पदाधिकारी

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा लखनऊ का “जनपदीय सदस्य सम्मेलन” बलरामपुर चिकित्सालय परिसर लखनऊ में जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में विभिन्न स्वास्थ्य संघों के पदाधिकारियों के बीच पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ने पर सहमति बनी।

जिला महामत्री कपिल वर्मा द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया कि सम्मेलन में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अतिरिक्त दूसरे संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए और कर्मचारियों के हित में लम्बित कार्यों पर भी चर्चा की गयी। सम्मेलन में मुख्य रूप से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को पुरजोर तरीके से सब के सहयोग के साथ लड़ने पर सहमति बनी साथ ही इस पर विस्तृत चर्चा हुई। सम्मेलन में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने भागीदारी की जिसमें मुख्य रूप से अशोक कुमार प्रधान महासचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश, विशेष अतिथि के रूप में विजय बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष MNOPS, प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाटिल राजकीय ऑप्टोमेट्रिक संघ उत्तर प्रदेश, कमल श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा डॉ अमित सिंह पीएमएस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, सुनील यादव, प्रदेश अध्यक्ष, यूपी फार्मेसी फेडरेशन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

डीपीए की सदस्यों का एक्सीडेंटल बीमा कराने की अनुकरणीय पहल

इस सम्मेलन की खास बात यह रही कि एसोसिएशन द्वारा अपने सभी नियमित सदस्यों के कराये गये पांच लाख के एक्सीडेंटल बीमा की घोषणा करते हुए बीमा के कागजात सदस्यों को सौंपे गये। बताया जाता है कि किसी कर्मचारी संगठन द्वारा इस प्रकार बीमा कराने की सुविधा पहली बार दी गयी है, निश्चित रूप से यह पहल दूसरे संगठनों के लिए अनुकरणीय बनेगी।

 

सम्मेलन में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के हुए चुनाव के बाद कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिले के नियमित सदस्यों का जिला शाखा कार्यकारिणी के द्वारा एक्सीडेंटल बीमा कराया गया,जिसकी घोषणा सम्मेलन में की गई। जिला मंत्री कपिल वर्मा ने बताया कि यह कर्मचारी सामूहिक एक्सीडेंटल बीमा योजना (5 लाख रुपये) प्रदेश के प्रथम बार किसी कर्मचारी संगठन द्वारा कराया गया है जिसे नई वर्तमान निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में सर्वसहमति के साथ प्रस्ताव पारित किया गया था जिसे आज लागू कर दिया गया।उन्होंने कहा यह कर्मचारियों के हित के लिए एक बड़ा फैसला है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला शाखा कार्यकारिणी जिले व प्रदेश के प्रत्येक सदस्य के हित के लिए सदैव तत्पर है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण नीति का स्वागत है परन्तु स्थानांतरण के नाम पर किसी भी कर्मचारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा, जिसका चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ पुरजोर विरोध करेगा।

प्रधान सचिव अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही समस्त पैरामेडिकल कर्मचारियों के तय समय में पदोन्नति कराई जाएगी जिसके लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से वार्ता हो ग ई है। विजय बन्धु ने एक जुट होकर पुरानी पेशंन की बहाली पर लडाई की बात पर जोर दिया उन्होंने ने बताया कि कर्मचारी पुरानी पेंशन के बहाली के बहुत करीब है।

इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण सचान, उपाध्यक्ष रजत यादव, प्रदेश प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, डी‌पीए लखनऊ के संरक्षक आर टी मिश्र, एच पी वर्मा, एक्सरे संघ के अध्यक्ष आर एम कुशवाहा, वेटनरी फार्मेसी संघ के महामंत्री अशोक कुमार, डी‌पीए लखनऊ के अविनाश सिंह, राजेश वरुण, अरविंद सिंह, चन्द्रशेखर वर्मा, रंजीत सिंह, आर बी मौर्या सहित बड़ी संख्या में जिले व प्रदेश के फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.