Thursday , January 29 2026

रोकथाम योग्य रोग है सर्वाइकल कैंसर, बस जरूरत है स्क्रीनिंग और टीकाकरण की

-आरएमएलआई में आयोजित हुआ सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग तथा एचपीवी (HPV) टीकाकरण कार्यक्रम

सेहत टाइम्स

लखनऊ। विश्व सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग माह 2026 के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. RMLIMS), लखनऊ के प्रसूति एवं स्त्री रोग (OBG) विभाग द्वारा सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग तथा एचपीवी (HPV) टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर की समय रहते पहचान एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सी.एम. सिंह, निदेशक, लोहिया संस्थान ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक रोकथाम योग्य रोग है और समय पर जांच व टीकाकरण से इसे प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से नियमित स्क्रीनिंग कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बिना लक्षण वाली महिलाओं में समय रहते जांच से जीवन की गुणवत्ता और जीवित रहने की संभावना में उल्लेखनीय सुधार होता है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही किसी भी बीमारी से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है और संस्थान इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।

यहां के राम प्रकाश गुप्ता चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश ने कहा कि एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में मील का पत्थर है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए।
विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि कि स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर महिलाओं में कैंसर से होने वाली मृत्यु के प्रमुख कारणों में शामिल हैं, जबकि समय पर पहचान होने पर इनका प्रभावी इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि नियमित जांच से बीमारी को शुरुआती अवस्था में पहचाना जा सकता है संस्थान में कई वर्षों से सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं एचपीवी टीकाकरण किया जा रहा है। वर्तमान में Cervavac वैक्सीन किफायती दरों पर उपलब्ध है, जिससे अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत एमबीबीएस छात्रों द्वारा जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, बाल शल्य चिकित्सा विभाग के सभी संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, रेजिडेंट डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।