Tuesday , April 23 2024

स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगा शिविर

महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

 

लखनऊ। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ में 22 मार्च से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के बोर्ड आफ मैनेजमेंट के सदस्य अनूप श्रीवास्तव थे। अनूप श्रीवास्तव ने समापन कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि यह शिविर आपके व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इससे स्वयं सेवकों में नेतृत्व, समन्वय, त्याग एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा।

 

समापन कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया । तान्या श्रीवास्तव ने ‘दुल्हन चली’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, नृत्य को दर्शकों ने बहुत सराहा। अंशिका राय ने सरस्वती वंदना एवं झांसी की रानी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वयं सेवकों ने कव्वाली प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी । सपन अस्थाना, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने समापन कार्यक्रम के प्रारम्भ में सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्वयं सेवकों को शिविर की बधाई दी, प्रो0 नीता उपाध्याय, प्रति कुलपति ने स्वयं सेवकों को उनके उत्कृष्ट  सामाजिक कार्यों की सराहना की।

 

प्रो0 पीयूष पाण्डेय, कुलसचिव ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिविर में जो बातें आप ने सीखी हैं वह सम्पूर्ण जीवन आपको काम आयेंगी। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन कार्यक्रम पर डा0 अंशुमाली शर्मा, राज्य सम्पर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं डा0 राकेश द्विवेदी, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। समापन समारोह में डा0 रूबी राज सिन्हा, प्रो0 एचके द्विवेदी, प्रो विनय यादव, प्रो अजय भारती, प्रो मधुलिका सिंह, प्रो डीपी श्रीवास्तव, अपर्णा सेन गुप्ता, एपी सेठ, राजेश दुबे, अवनीश कुमार सिंह एवं अरविन्द सक्सेना सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें अलंकृता, हर्ष, आशीष, संदीप, अनन्या, निशा, तान्या, विदुषी, आरूषी, रजनी, अनुष्का, बबली, अभिषेक, अनुराग थे। इस अवसर पर पूरे वर्ष जो शिक्षक / स्टाफ जो विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सहयोग देते हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में ब्यूटी खत्री, कार्यक्रम अधिकारी ने अतिथियों एवं स्वयं सेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।