Tuesday , August 26 2025

वर्ष 2020 के लिए सर्वश्रेष्‍ठ चैप्‍टर चुना गया यूपी एएसआई

-निवर्तमान अध्‍यक्ष डॉ एचएस पाहवा के नेतृत्‍व में हासिल हुआ यह सम्‍मान

डॉ एचएस पाहवा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्‍स ऑफ इंडिया ने वर्ष 2020 के लिए सर्वश्रेष्‍ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले स्‍टेट चैप्‍टर के लिए एसोसिएशन ऑफ सर्जन्‍स ऑफ इंडिया के यूपी चैप्‍टर को चुना है। यूपी चैप्‍टर को यह उपलब्धि अकादमिक गतिविधियों, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, रोगी शिक्षा कार्यक्रम, रेजीडेंट प्रशिक्षण आदि में अच्‍छा कार्य करने के लिए हासिल हुई है।

यह जानकारी यूपीएएसआई के निवर्तमान अध्‍यक्ष (अध्‍यक्ष-2020) डॉ एचएस पाहवा द्वारा दी गयी है। डॉ पाहवा और सचिव डॉ निखिल सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए यूपीएएसआई के सभी सदस्‍यों को बधाई देते हुए भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।