Friday , December 27 2024

स्वास्थ्य परीक्षण के साथ स्कूली बच्चों को बेहतर जीवन शैली के टिप्स दिये आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने

-राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय, टूडि​यागंज, लखनऊ स्कूलों में चला रहा स्वास्थ्य परीक्षण अभियान

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय, टूडि​यागंज, लखनऊ के स्नातकोत्तर बाल रोग विभाग द्वारा आज 26 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत “स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण अभियान” के तहत भारतीय शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल, टिकैत राय तालाब ,लखनऊ के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 94 बच्चों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर एक जागरूकता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों एवं बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए।

प्राचार्य प्रो माखन लाल ने बच्चों को बताया कि फास्ट फूड, जंक फूड मैदे से बने खाद्य पदार्थों का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। डॉ महेश नारायण गुप्त ने बताया कि मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने से आंखें कमजोर हो रही हैं, इससे बचने के लिए अभिभावक बच्चों को आउट डोर खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक किया गया।

डा धर्मेंद्र ने बताया कि ठंड के मौसम में सेहत बनाने के लिए गुड, तिल, अलसी, मूंगफली सेवन करना चाहिए। शिविर में बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेश नारायण गुप्त के साथ अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र, डा रमेश कुमार गौतम और बाल रोग विभाग के एम डी छात्र छात्राओं, स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षकों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.