-आठ पुलिसवालों की शहादत के बाद से युद्धस्तर पर हो रही अपराधी की तलाश
कानपुर/लखनऊ। कानपुर में 8 पुलिसवालों की शहादत के जिम्मेदार अपराधी विकास दुबे के किले जैसे घर को आज प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। इसके अंदर रखी गाडि़यां भी तबाह हो गयीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे प्रदेश को हिला देने वाली आठ पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद से जबरदस्त तरीके से नाकेबंदी कर विकास की तलाश की जा रही है। इस बीच प्रशासन ने विकास दुबे के हवेली जैसे घर पर बुलडोजर चलवा दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान घर के अंदर खड़ी स्कॉर्पियो और फॉरच्यूनर गाडि़यां भी बुलडोजर की चपेट में आयी हैं।
ज्ञात हो 2-3 जुलाई की रात में कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, फायरिंग में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत हुई थी, जब कि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गये हैं। कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी।
देखें वीडियो किस तरह चला बुलडोजर