-कैम्प में 70 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आस्था जीरियाट्रिक सेंटर, भावना एवं एससीटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 दिसम्बर को फ्री मेडिकल कैम्प 2024 का आयोजन किया जा रहा है। प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होने वाला यह कैम्प विदिशा पार्क, जे पार्क महानगर एक्सटेंशन, आस्था ऐल्डरली हॉस्पिटल के पीछे लगाया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए आस्था जीरियाट्रिक सेंटर के हेड डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि शिविर में जांचें, परामर्श और दवाएं नि:शुल्क प्रदान की जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 70 वर्ष से ऊपर की आयु वाले बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड भी बनवाने की सुविधा दी जा रही है, इसके लिए आधार कार्ड और मोबाइल लाना अनिवार्य है।