गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण-राष्ट्रगान के बाद लिया खेल का आनंद
लखनऊ। विश्वविख्यात बाल स्वास्थ्य संस्था स्माइल ट्रेन और हेल्थ रेस्टोरेशन एंड क्लेफ्ट केयर सोसाइटी (एचआरसीसीएस) के संयुक्त तत्वावधान में यहां गोमती नगर विभूति खंड स्थित एल्डिको एलेगन्स सोसाइटी परिसर स्थित टेनिस कोर्ट पर शीतकालीन कप टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एलेगन्स सोसाइटी के बुजुर्गों व युवाओं ने हिस्सा लिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता से पूर्व सर्वप्रथम झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एलेगन्स सोसाइटी के अध्यक्ष एसके सिंह के साथ भूतपूर्व अध्यक्ष बुलबुल गोड़ियाल ने संयुक्त रूप से किया। टेनिस प्रतियोगिता के लिए वरिष्ठ वर्ग में दो-दो जोड़ियों की कुल चार टीमें थीं, इनमें अरुण और वरुण मिश्र की जोड़ी बनाम रवि मेहरोत्रा व आरएन सिंह, डॉ वैभव खन्ना व चंदन बनाम शिरीष व बाबा दुबे, राजेश श्रीवास्तव व नवीन बनाम डॉ एसपीएस तुलसी व राजीव अग्रवाल तथा डॉ हिमांशु कृष्णा व डॉ आरके मिश्रा बनाम धीरज मेहरोत्रा व डॉ अमित शर्मा की जोड़ियों के बीच मैच खेले गये।
इसी प्रकार युवा वर्ग में नैवेद्य व पार्थ की जोड़ी का सामना वेदान्त खन्ना व अभिनव की जोड़ी से हुआ। विजेता जोड़ियों को विशिष्ट अतिथियों स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के प्रभारी सुनील मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य विशाल कपूर के द्वारा प्रदान किये गये। मौजूद अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ मिलन खन्ना व सुचित सेठ भी मौजूद रहे।
अत्यंत कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वयस्क वर्ग में डॉ वैभव खन्ना व चंदन की जोड़ी और युवा वर्ग में वेदान्त खन्ना व अभिनव की जोड़ी विजयी हुईं। सभी मैचों की निगरानी रेफरी अभिषेक यादव द्वारा की गयी। इन मैचों का लुत्फ बड़ी संख्या में कोर्ट में मौजूद लोगों के साथ-साथ अपनी-अपनी छतों पर खड़े होकर आसपास के लोगों ने उठाया।