Saturday , November 23 2024

आईएमए को बृजेश पाठक ने दिये पांच लाख, सोलर सिस्टम में भी करेंगे सहयोग

‘अटल बिहारी बाजपेई सभाकक्ष एवं पुस्तकालय’ का किया उद्घाटन

लखनऊ। चिकित्सकों के अन्दर सेवा भावना बहुत प्रबल होती है और जनप्रतिनिधि एवं समाज को इनका सहयोग करना चाहिए। यह बात विधि, न्याय एवं राजनैतिक पेंशन विभाग मंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में ‘अटल बिहारी बाजपेई सभाकक्ष एवं पुस्तकालय’ का उद्घाटन  करते हुए कही। यही नहीं समाज से चिकित्‍सकों का सहयोग करने का आह्वान के साथ ही स्‍वयं भी सभाकक्ष एवं पुस्तकालय के सहयोग की घोषणा करते हुए कहा कि वे अपनी विधायक निधि से पांच लाख रुपये का अनुदान आईएमए लखनऊ को देंगे। इसके अलावा आगे भी आईएमए भवन को सोलर एनर्जी से आच्‍छादित करने में सहयोग देंगे।

उन्होंने आईएमए लखनऊ को बधाई देते हुए कहा कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने सभाकक्ष एवं पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। आईएमए लखनऊ द्धारा हाल ही में प्रदेश स्तर की एक कॉन्फ्रेन्स आयोजित की गयी थी तथा बहुत सी एकेडमिक, चिकित्सकीय एवं सामाजिक गतिविधियां भी इस वर्ष की गयीं।इसके लिए उन्होंने आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त एवं उनके कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की सराहना की।

बृजेश पाठक के इस सहयोग के लिए डॉ सूर्यकान्त ने उनका हार्दिक धन्यवाद दिया तथा आभार जताते हुए कहा कि गाजीपुर जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते श्री पाठक प्रधानमंत्री के कल 29 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम मे व्यस्त होने के बावजूद आईएमए के कार्यक्रम में पधारे। इस अवसर पर आईएमए यूपी स्टेट अध्यक्ष डॉ एएम खान, संयुक्त सचिव डॉ अलीम सिद्दकी, पूर्व अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह एवं डॉ पीके गुप्ता, कार्यकारिणी के सदस्य, डॉ रेखा तिवारी, डॉ सुमितसेठ, डॉ वारिजा सेठ, डॉ संजय सक्सेना, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ विवेक सक्सेना, डॉ नईम अहमद शेख उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री की पत्नी नम्रता पाठक (पूर्व सदस्य उ0प्र0 महिला आयोग) भी उपस्थित रहीं जिनका स्वागत डॉ रेखा तिवारी एवं डॉ वारिजा सेठ ने शॉल ओढ़ाकर एवं पौधा देकर किया।