अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर कैम्पस कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। हमारे समाज में युवाओं की नशे तथा एचआईवी के प्रति जागरुकता बहुत आवश्यक है। युवा हमारी वर्तमान पीढ़ी की रीढ़ है। किसी भी समाज में सुधार का कोई कार्य युवाओं के बिना सम्भव नहीं। यह बात उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक अमेश मिश्र ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के ऑडिटोरियम में आयोजित कैम्पस कनैक्ट कार्यक्रम के दौरान कही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उमेश मिश्र, समाजसेवी ऊषा अवस्थी तथा सीमा मोदी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त रेडियो मिर्ची के आर.जे. प्रतीक द्वारा सभी दर्शकों को विषय वस्तु ‘Spaces for Youth’ के बारे में विस्तार से बताया गया तथा पूरे सप्ताह चलाए गए कार्यक्रम के बारे में Audio Visual के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया।
कैम्पस कैनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के पांच प्रमुख प्राइवेट विश्वविद्यालयों में रेडियो मिर्ची के जॉकी के साथ मिलकर पूरे सप्ताह कार्यक्रम चलाया जाएगा। आज आयोजित कार्यक्रम में शहर के चार प्रमुख कालेजों-रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवसिर्टी, बीबीडी यूनीवसिर्टी, राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की टीमों के मध्य Skit Competition कराया गया, जिसमें राममूर्ति स्मारक ने प्रथम स्थान पाया।
इसके बाद रेडियो मिर्ची के आर.जे. विपुल, दीप्ती, भौमिक, प्रतीक, हर्षी ने सवाल-जवाब करते हुए दर्शकों को जागरूक किया तथा उनका मनोरंजन भी किया। इसी प्रकार आर.जे. भौमिक द्वारा गीतों के माध्यम से समां बांधा गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में रॉक बैण्ड ^Indie Street Rockers’ द्वारा ‘Live Band Performance’ दिया गया, जिसकी शुरुआत वंदे मातरम् से की गई। लैण्ड के लीज गायक सागर तथा क्षितिज एवं तन्मय ने युवाओं के बीच बेहतरीन गानों एवं धुनों से मनांरजन करते हुए समा बांधा। कार्यक्रम का समापन ‘Skit Competition’ में विजेता टीम श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को विजेता ट्राफी देते हुए सभी प्रतिभागियों तथा सहयोगी संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देते हुए किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में आज प्रातः 9 बजे 1090 चौराहे से बाइक रैली निकाली गई, जिसमें उम्मीद संस्था का विशेष सहयोग रहा। रैली में लगभग 100 बाइकर्स ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य रूप से रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 प्रीति, डा0 गीता, डा0 माया, सौमित्र शेखर, बलवीर सिंह, आराधना, अजय, माधव, श्याम, अंजनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।