Saturday , January 17 2026

यूपी में छापेमारी में 164 बोतलबंद पानी की इकाइयों में भारी कमियां, लाइसेंस निलंबित

-522 प्रतिष्ठानों पर एकसा​थ की गयी छापेमारी, 104 इकाइयों को सुधार का नोटिस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एकसाथ 522 प्रतिष्ठानों पर की गयी छापेमारी में 164 वाटर पैकेजिंग इकाइयों में गंभीर कमियां पायी गयी हैं, इस कारण इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है जबकि 104 इकाइयों को सुधार की नोटिस दी गयी है, इसके अतिरिक्त 140 प्रतिष्ठान बंद पाये गये।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री की मंशानुरूप उत्तर प्रदेश राज्य में आम जनमानस/उपभोक्ताओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर एवं पैकेज्ड मिनरल वाटर की प्रसंस्करण इकाईयों पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अंतर्जनपदीय टीम का गठन कराते हुए एक साथ प्रवर्तन की कार्यवाही करायी गयी।

इसमें कुल 522 पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर/पैकेज्ड मिनरल वाटर प्रसंस्करण इकाईयों का निरीक्षण का कार्य कराया गया, जिसमें 140 प्रतिष्ठान बन्द पाये गये। शेष 382 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण का कार्य कराते हुए 387 नमूनें जाँच के लिए संग्रहित किये गये हैं। मौके पर प्रसंस्करण इकाईयों पर पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में कुल 104 प्रसंस्करण इकाईयों पर सुधार सूचना निर्गत कराये जाने का निर्णय लिया गया है साथ ही शेष 164 प्रसंस्करण इकाइयों पर पायी गयी गम्भीर अनियमितताओं के दृष्टिगत उनके खाद्य लाइसेंस को निलम्बित कराने एवं उनके खाद्य व्यवसाय को बंद कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी बताया गया है कि इसके अतिरिक्त जिन प्रसंस्करण इकाईयों के वर्ष-2025 में संग्रहित नमूने जाँच परिणाम में असुरक्षित घोषित हुए हैं, उनके लाइसेंस भी निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.