Friday , January 16 2026

कुलपति के ओएसडी व अन्य मामलों में दो दिनों में कार्रवाई न हुई तो विहिप बजरंग दल दिखायेगा रुद्र रूप

-केजीएमयू प्रकरण में विश्व हिन्दू परिषद ने सौंपा राज्यपाल/मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन

-2021 से 2025 तक हुई नियमित, एड-हॉक, नर्सिंग एवं हर प्रकार की नियुक्तियों की भी जांच की मांग

-नियमविरुद्ध लाभ व पेंशन देने पर शासन से भेजे गये पत्र की प्रतिलिपि भी दी है ज्ञापन के साथ

सेहत टाइम्स

लखनऊ। ​किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेजीडेंट महिला डॉक्टर की आत्महत्या की कोशिश के बाद से उठे मामलों का वही हाल है कि मामला उठा तो एक था लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ता गया, मामले भी बढ़ते गये। इन्हीं में एक मामले कुल​पति के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में तैनात व्यक्ति की तैनाती को चुनौती का मामला भी उछल कर सामने आया है, हालांकि यह मैटर पहले भी उठा था, लेकिन इतना तूल नहीं पकड़ पाया था, अब वर्तमान माहौल में इस मामले के साथ ही केजीएमयू में चल रहे अन्य मामलों में उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने आज 16 जनवरी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है, साथ ही यह भी कहा है कि दो दिनों में कार्रवाई न होने की दशा में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल अपना रुद्र रूप दिखाने पर मजबूर होगा।

यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ के जिला संगठन मंत्री इंजीनियर समरेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रे​स विज्ञप्ति के माध्यम देते हुए कहा है कि विश्व हिन्दू परिषद ने सबसे पहले KGMU में धर्मांतरण व लव जिहाद के विषय को ले कर प्रदर्शन किया था जिसके बाद आरोपी रमीज मलिक को निष्कासित कर दिया गया था उसको ब्लैकलिस्टेड करने की प्रक्रिया के साथ उस पर मुकदमा लिख गिरफ्तारी भी हुई एवं वाहिद अली को भी लैब इंचार्ज के पद से हटाया गया इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के विरोध के बाद जांच STF को सौंपी गई।

आज हमने राज्यपाल/मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर कुछ अन्य मांगें रखीं जैसे सैयद अख्तर अब्बास नामक व्यक्ति के पास ऐसी कौन सी विशेष प्रतिभा है कि उसको रिटायरमेंट के बाद भी विश्वविद्यालय में दायित्व दे कर रखा गया है जो कि अनुचित है। उन्हें तत्काल कुलपति के ओएसडी पद से हटाया जाए, उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी उक्त व्यक्ति पर उसकी नियुक्ति समेत अन्य गंभीर आरोप लगे हैं, इनमें सैयद अख्तर अब्बास को एड-हॉक कार्मिक से नियम विरुद्द सेवानिवृत्तक लाभ व पेंशन प्रदान किये जाने के भी आरोप हैं इसकी जांच भी STF या प्रदेश सरकार के किसी संस्था से कराई जाए और दोषी पाए जाने पर समस्त रिकवरी के साथ कठोर कार्यवाही करें और उक्त व्यक्ति का साथ देने वालों पर भी कठोर कार्यवाही हो।

पीडि़ता के मामले को किसने किया था दबाने का प्रयास

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सन 2021 से 2025 तक हुई नियमित, एड-हॉक, नर्सिंग एवं हर प्रकार की नियुक्तियों की भी जांच प्रदेश सरकार की किसी संस्था से कराई जाए, लव जिहाद व धर्मांतरण से पीड़ित लड़की या उसके परिवारजनों द्वारा KGMU प्रशासन या अन्य किसी कर्मचारी/अधिकारी को पहले संपर्क किया गया था लेकिन मामले को दबाने का प्रयास हुआ इसकी जांच भी STF करे कि उक्त मामले को दबाने का प्रयास जिस भी व्यक्ति द्वारा किया गया हो उस पर कठोर कार्यवाही करें। इसके साथ ही जो चित्र वायरल हो रहा है जिसमें धार्मिक वस्त्रों में विशेष वर्ग के लोगों का कुलपति कार्यालय के बाहर कार्यक्रम चल रहा है, उसपर भी कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन सौंपे जाने के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि लव जिहाद एवं धर्मांतरण जैसी घटनाएं शैक्षिक परिसरों एवं समाज में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी आज हम शांति पूर्वक सरकार को हमारी मांगों पर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देने आए है अगर मांग नहीं पूरी होती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे, हम सभी हिन्दू बहनों भाइयों के साथ खड़े है उन्हें कोई समस्या हो वो विश्व हिन्दू परिषद को याद करें वो हमारा परिवार है।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संगठन मंत्री लखनऊ समरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुलपति का अब्बास प्रेम कहीं विश्वविद्यालय की छवि पूरी तरह से धूमिल न करदे, अब्बास में ऐसा क्या खास है ये विचारणीय है उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रशासन ने आश्वासन दिया है 2 दिन के अंदर हमारी मांगें मान ली जाएंगी इसलिए आज हमने सीमित संख्या के साथ राज्यपाल/मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई दो दिन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अपना रुद्र रूप दिखाने को मजबूर होगा और जरूरत पड़ी सड़क से राजभवन तक कूच करेगा जिसकी जिम्मेदार KGMU की कुलपति होंगी। उन्होंने कहा कि हम यह बता देना चाहते है कि इतिहास है जिस चीज को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने ठान लिया वो होना ही है। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सिंह गौर, जिला सह संयोजक दीपक साहू, मोहित गुप्ता, शिवहरि सिंह, जितेंद्र धानुक, नीरज शर्मा, ऋषभ कुमार, सूरज सिंह, प्रेम यादव, राम सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.