-विश्व एड्स दिवस पर एसजीपीजीआई के नर्सिंग छात्रों ने लोगों को दिया संदेश


सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) के अवसर पर एसजीपीजीआई के एम.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष तथा बी. नर्सिंग चौथे वर्ष के छात्रों द्वारा रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्राम निगोहां, मोहनलालगंज लखनऊ में एक जागरूकता रैली आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रैली नगराम चौराहे से निगोहा मार्केट तक होकर पुनः उसी मार्ग से वापस लगभग 3 किलोमीटर दूरी तक निकाली गई, रैली के दौरान मुख्य सड़क पर लगभग 1000–1500 लोगों को जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा दो स्थानों पर सड़क नाटक (स्ट्रीट प्ले) भी प्रस्तुत किए गए ताकि लोगों को इस दिशा में शिक्षित किया जा सके। विश्व एड्स दिवस की इस वर्ष की थीम है “विघ्नों पर विजय—एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन।”।
विज्ञप्ति के अनुसार स्थानीय लोगों ने एचआईवी/एड्स, उसके कारण, रोकथाम एवं प्रबंधन के बारे में जानने में गहरी रुचि दिखाई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व एड्स दिवस के अवसर पर समुदाय में जन जागरूकता फैलाना एवं संवेदनशीलता बढ़ाना था।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times