-क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में त्रैमासिक राजभाषा हिन्दी कार्यशाला आयोजित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आज 30 सितम्बर को त्रैमासिक राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन संस्थान के संगोष्ठी कक्ष में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. पंकज प्रसून, तकनीकी अधिकारी, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कांबले पल्लवी नामदेव, अनु. अधि. (आयु.) ने संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान धन्वन्तरी के पूजन से प्रारम्भ हुआ। मुख्य वक्ता द्वारा विषय “तकनीकी एवं शोध क्षेत्र में हिन्दी का उपयोग” के बारे में जानकारी दी गई एवं अपने स्वरचित काव्य पाठ के माध्यम से उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया। अन्त में प्रभारी सहायक निदेशक, डॉ. संजय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार संस्थान द्वारा दिनाँक 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किये गए विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया । इस प्रतियोगिता में डॉ. श्रीकला वी., अनु. अधि. (आयु.) गैर-हिंदी भाषी प्रतिभागी को हिंदी में प्रथम पुरस्कार प्रभारी सहायक निदेशक, डॉ. संजय कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. पंकज प्रसून द्वारा दिया गया।


