-निरीक्षण करने पहुंचे आयुष विभाग के प्रमुख सचिव व महानिदेशक से प्राचार्य ने लगायी बजट बढ़ाने की गुहार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार एवं आयुष महानिदेशक मानवेंद्र सिंह ने 22 अगस्त को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, टूड़ियागंज, लखनऊ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से चिकित्सालय में मिलने वाली चिकित्सा और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने इसके पश्चात कॉलेज के चरक सभागार में सभी शिक्षकों के साथ विभागीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संस्था में पठन-पाठन के लिए आवश्यक संसाधनों में जो कमी है उसे शीघ्र ही बजट बढ़ाकर पूरा किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार मौर्या ने अधिकारियों को बताया कि बजट की कमी के कारण रोगियों को आवश्यक औषधियां की आपूर्ति वर्ष भर नहीं रह पाती है, उन्होंने बजट बढ़ाने की मांग की। चिकित्सालय प्रभारी डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि मरीजों को औषधियों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। विभागवार समीक्षा में प्रमुख सचिव ने नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रदान करने तथा परीक्षा का पैटर्न बनाने के लिए निर्देशित किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times