-नारकोटिक्स औषधियों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० द्वारा आज 21 जुलाई को राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई के आसपास और निराला नगर क्षेत्र की 7 मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा गया। प्रतिष्ठानों से जांच के दौरान कुल-08 नमूने संग्रहीत कर परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला उ०प्र०, आगरा को भेजे गये। इनमें दो नमूने नॉरकोटिक्स औषधियों के भी संग्रहीत किये गये है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।

यह छापामारी आयुक्त व अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० द्वारा दिये गये निर्देश एवं बृजेश कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि), लखनऊ मण्डल, लखनऊ के नेतृत्व में नॉरकोटिक्स औषधि के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गयी। औषधि निरीक्षकों संदेश मौर्य व विवेक कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र-एस० जी०पी०जी०आई० गेट के आप-पास के 03 मेडिकल स्टोरों एवं क्षेत्र निरालानगर के 04 मेडिकल स्टोरों की जांच की गयी। एसजीपीजीआई के पास शुक्ला मेडिकोज, M/s DRXZON Pharma Pvt. Ltd, न्यू खाला मेडिकल एंड सर्जिकल, निराला नगर में मेदान्ता फार्मेसी, शम्बुका फार्मेसी, निराला मेडिकल स्टोर तथा त्रिवेणी नगर में मे.जीलैब फार्मेसी प्राइवेट लि. में छापेमारी की कार्यवाही की गयी।
औषधि निरीक्षक के अनुसार मेसर्स शुक्ला मेडिकोज, एवं न्यू खालसा मेडिकल एण्ड सर्जिकल, जी लैब पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थित्ति के कारण तत्काल प्रभाव से शिड्यूल की औषधियों के विक्रय को प्रतिबन्धित किया गया है। सभी फर्मों पर पायी गयी नॉरकोटिक्स औषधियों के सम्बन्ध में फर्म को निर्देशित किया गया है कि उक्त सभी औषधियों के कय-विक्रय का सत्यापन कराये जाने के उपरान्त ही विक्रय किया जायेगा तथा नॉरकोटिक्स औषधियों का डाटा कम्प्यूटर / रजिस्टर में मेनटेन किया जायेगा व किसी भी मरीज को बिना डॉक्टर के प्रिशकिप्शन के बिना विक्रय करते हुए पाया जायेगा तो उनके लाइसेंस को निलम्बित / निरस्त करने की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। बताया गया है कि नॉरकोटिक्स औषधि के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

