-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महासचिव ने जतायी नाराजगी, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महासचिव अतुल मिश्रा ने सिंचाई विभाग में कार्यरत जिलेदारों की पदोन्नति उप राजस्व अधिकारी के पद पर किये जाने को करीब डेढ वर्ष से लटकाये रखने पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये पदोन्नति की प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के लिए प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन को निर्देशित करें जिससे कोई टकराव की स्थिति न बने।
अतुल मिश्रा ने मुख्य सचिव को पत्र देकर बताया कि सिंचाई विभाग में कार्यरत जिलेदारों की पदोन्नति उप राजस्व अधिकारी के पद पर होनी है। सिंचाई विभाग द्वारा शासन से मांगी गई समस्त सूचनाओं को सामेकित कर फरवरी 2024 में प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसके बावजूद अभी तक डीपीसी की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है।

उन्होंने कहा है कि अत्यन्त खेद का विषय है कि मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव द्वारा समस्त विभागों को कई बार शासनादेश के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि अधिकारियों /कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर की जाये, परन्तु सिंचाई विभाग उ0प्र0 शासन आदेशों को अनदेखी कर पदोन्नति की प्रक्रिया को विगत 01 वर्ष 05 माह से लम्बित रखे हुये है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ा रही है और काफी कर्मी लाभ से वांछित हो कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसका प्रभाव उनके पेंशन पर भी पड़ रहा है, जो कदापि उचित नहीं हैं।
उन्होंने लिखा है कि परिषद द्वारा कई बार पत्र देकर अनुरोध किया गया है कि एक बैठक आहूत कर समस्याओं का समाधान किया जाए पर सिंचाई विभाग द्वारा विगत कई माह से एक भी बैठक नहीं की गई, जबकि मुख्य सचिव द्वारा कई बार निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गए हैं।

