-राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने आयोजित किया विशेष जॉब फेयर, 11 कम्पनियों ने लिया हिस्सा


सेहत टाइम्स
लखनऊ। सुरक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन के क्षेत्र में एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान के रूप में उभरने की अपनी दृष्टि के अनुरूप, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU), उत्तर प्रदेश कैंपस ने सेवानिवृत्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों को नए करियर अवसर प्रदान करने के लिए एक विशेष जॉब फेयर का आयोजन किया। इस आयोजन में लगभग 280 सेवानिवृत्त CAPF अधिकारी सम्मिलित हुए, जिन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ साक्षात्कार दिए और सेवानिवृत्ति के बाद की अपनी पेशेवर यात्रा के लिए संभावनाओं की तलाश की। इनमें से लगभग 50 लोगों को ऑफर लेटर मिला।
इस अवसर पर कुल 11 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिन्होंने लगभग 30 विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया संचालित की। ये पद मुख्यतः उन विशेषज्ञताओं और अनुभवों पर आधारित थे, जो अधिकारियों ने अपनी सेवा के दौरान अर्जित किए थे। प्रमुख पदों में मार्केटिंग मैनेजर, सीनियर अकाउंटेंट, ब्रांच मैनेजर, फील्ड ऑफिसर तथा सुपरवाइज़र जैसे पद शामिल थे। ये भूमिकाएं मुख्य रूप से सुरक्षा प्रबंधन, नेतृत्व क्षमता और अनुशासित कार्य संस्कृति पर केंद्रित थीं, जो CAPF अधिकारियों के प्रशिक्षण एवं मूल्यों को प्रतिबिंबित करती हैं और विश्वविद्यालय की गुणवत्ता-मान्यताओं के अनुरूप हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश कैंपस की निदेशक, मंजरी चंद्रा ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हम अपने सेवानिवृत्त अधिकारियों को एक सम्मानजनक और सार्थक द्वितीय करियर के लिए मंच प्रदान कर सके। उनकी विशेषज्ञता, निष्ठा और समर्पण उन्हें कॉर्पोरेट तथा औद्योगिक क्षेत्रों में, विशेष रूप से सुरक्षा एवं संरक्षा के क्षेत्र में, अत्यंत उपयोगी बनाते हैं।
इस आयोजन में SPICSM के निदेशक निमेश दवे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की रणनीतिक योजना, समन्वय तथा सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सक्रिय भागीदारी ने सत्रों को सुनियोजित एवं प्रभावशाली रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह जॉब फेयर, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति RRU की प्रतिबद्धता और सुरक्षा, पुलिसिंग एवं रणनीतिक अध्ययन के क्षेत्रों में ज्ञान, कौशल और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य का सशक्त उदाहरण है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से विश्वविद्यालय, प्रशिक्षित सुरक्षा पेशेवरों और औद्योगिक क्षेत्र के हितधारकों के मध्य एक सार्थक सेतु की भूमिका निभाता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और सतत विकास के व्यापक लक्ष्य की दिशा में योगदान करता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times