-सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज हम गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश पर्व मना रहे हैं, 21 और 22 को सुबह 6 बजे से 7.30 तक प्रभात फेरी निकाली गयी और 23 नवम्बर को नगर कीर्तन निकला गुरु ग्रंथ साहेब की सवारी पांच प्यारों की अगुवाई में निकाली गयी।
यह जानकारी देते हुुए सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के चेयरमैन सरदार कृपाल सिंह ऐबट ने बताया कि सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में निकाली गयी गुरु ग्रंथ साहेब की सवारी के पीछे सैकड़ों की गिनती में श्रद्धालु कीर्तन करते चल रहे थे। इसके बाद 9.30 बजे से सेंट्रल पार्क के खुले पंडाल में धार्मिक दीवान सजा, गुरु का लंगर 1 बजे के बाद शुरू किया गया, प्रसाद वितरण के बाद सेवादारों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा आलमबाग सिंगार नगर, चंदर नगर, पंजाब नगर के अध्यक्षों को सम्मानित करने के साथ श्री गिरीश मिश्र को विशेष सम्मान दिया गया। सिख सेवक जत्था, सिख नवयुवक एसोसिएशन, श्री सुखमनी साहेब सेवा सोसाइटी और हैप्पी मिनरल वाटर आदि को सिरोपा दिया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times