-कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में चार दिवसीय सीएसआईकॉन 2024 का उद्घाटन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। गुरुवार की शाम को कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में यहां गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चार दिवसीय 76वें वार्षिक कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक व वर्ल्ड हेल्थ फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ जगत नरूला व संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (एसजीपीजीआईएमएस) के डायरेक्टर पद्मश्री डॉक्टर आर.के. धीमन द्वारा संपन्न किया गया।
इस मौक़े पर विश्व भर से आये 31 अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी, भारी संख्या में आयीं कार्डिएक सोसाइटीज़ के साथ ही सीएसआई के अध्यक्ष डॉक्टर पीसी रथ, सीएसआई व साइंटिफिक वार्षिक कांफ्रेंस के चुने गये अध्यक्ष डॉक्टर संजय त्यागी, सीएसआई के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर डीपी सिन्हा, डॉक्टर एसके द्विवेदी, आयोजन के अध्यक्ष डॉक्टर आदित्य कपूर, आयोजन सचिव डॉक्टर सत्येन्द्र तिवारी, डॉक्टर रूपाली खन्ना समेत सैकड़ों हृदय चिकित्सकों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर जगत नरूला व डॉक्टर आरके धीमन ने दीप प्रज्ज्वलित करके की, जिसके बाद आयोजन सचिव डॉक्टर सत्येन्द्र तिवारी ने डॉक्टर जगत नरूला समेत स्टेज पर बैठे प्रमुख अतिथियों को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया। इस चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से आये हज़ारों हृदय रोग चिकित्सक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए हृदय से जुड़ी बीमारियों की समस्याओं की रोकथाम के लिए गहन चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कार्डोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया अपने 76 वर्षों के लंबे सफ़र को पूरा करने पर उत्सव मना रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के साइंटिफिक प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य हृदय से जुड़ी समस्याओं को रोकना उसके बाद हस्तक्षेप कर उसका नाश करना है।