-हिमालयन एन्क्लेव कैम्पस में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। 5 जून को रायबरेली रोड स्थित हिमालयन एन्क्लेव कैम्पस फेज एक और दो में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर बड़ों के साथ बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता की।

यह जानकारी पर्यावरण प्रेमी आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने देते हुए बताया कि हिमालयन एन्क्लेव कैम्पस के निवासियों ने बाउंड्री के पास बोगेनवेलिया लगाए गए। यह फूल और कांटेदार कांटों वाला एक लता वाला पौधा है। इस मौके पर बाउंड्री पर प्राकृतिक बाड़ लगायी गयी। बच्चों ने भावनात्मक रूप से पौधे से जुड़ने के लिए पर्यावरण राखी भी बांधकर पौधों और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोमती द्विवेदी, डॉ मनीषा गुप्ता, जे पी आर्या, विप्लव चक्रवर्ती, आर आर सिंह, डॉ वी के गुप्ता, आर एस मौर्या, एस पी मिश्रा, डॉ देवाशीष शर्मा, पी के श्रीवास्तव, रुचि शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, आई पी द्विवेदी, आशा मौर्या आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times