Saturday , November 23 2024

आखिर क्यों समय से नहीं होता है फेफड़ों के कैंसर का इलाज ?

-फेफड़ों के कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर आयोजित हुई कार्यशाला

सेहत टाइम्स

लखनऊ। फेफड़ों के कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने और बीमारी की जल्द पहचान व बेहतर इलाज पर मंथन के लिए आईएमए भवन, लखनऊ में कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का आयोजन इंडियन सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ लंग कैंसर (आईएसएसएलसी) के तत्वावधान में केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट, लखनऊ चेस्ट क्लब और इंडियन चेस्ट सोसायटी यूपी चैप्टर के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में ख्याति प्राप्त पल्मोनाजिस्ट के साथ ऑन्कोलॉजिस्ट, शोधकर्ताओं के अलावा स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालों का जमावड़ा रहा। कार्यशाला का उद्देश्य फेफड़ों के कैंसर के नवीनतम निदान, उपचार और प्रबंधन की तैयारियों पर विचार-विमर्श और नए शोध पर मंथन करना था।

इस मौके पर केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने कहा कि फेफड़ों के कैंसर और टीबी के लक्षण अक्सर मिलते-जुलते होते हैं । धूम्रपान के कारण सांस की नलियों में होने वाले विकार को पल्मोनरी टीबी का लक्षण समझकर गलत निदान शुरू कर दिया जाता है। इन्हीं समान लक्षणों के कारण फेफड़ों के कैंसर की मरीज की पहचान में देरी मौत का बड़ा कारण बनती है। इसीलिए कहा जाता है कि जैसे- “हर चमकती चीज सोना नहीं होती, उसी तरह चेस्ट एक्स-रे का हर धब्बा टीबी नहीं होता ।” डॉ. सूर्यकान्त ने कहा कि भारत में फेफड़ों का कैंसर का लगभग सभी तरह के कैंसरों का 6% और कैंसर संबंधित मौतों का 8% हिस्सा है। वैश्विक रूप से हर साल करीब 20 लाख फेफड़ों के कैंसर के नए मरीज चिन्हित किये जाते हैं, जिनमें से 18 लाख हर साल मर जाते हैं।

कार्यशाला में इंडियन सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ लंग कैंसर (आईएसएसएलसी) के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. डी. बेहरा ने भारत में फेफड़ों के कैंसर की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़े जोखिम व कारकों के बारे में भी प्रकाश डाला । उन्होंने फेफड़ों के कैंसर में परीक्षण, ट्यूमर प्रकार में विभिन्न म्युटेशन और विभिन्न प्रकार की कीमोथेरेपी के बारे में जानकारी साझा की। डॉ. दीप्ति मिश्रा, कल्याण कैंसर संस्थान से, मोलेक्युलर बायोमार्कर्स में अपडेट्स और फेफड़ों के कैंसर के निदान में इम्यूनोहिस्टोकेमिस्ट्री की भूमिका के बारे में बताया। केजीएमयू के ऑन्कोसर्जन डॉ. शिव राजन ने विभिन्न चरणों में फेफड़ों के कैंसर के कार्यात्मक प्रबंधन पर प्रकाश डाला। केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट की डॉ. ज्योति बाजपेयी ने फेफड़ों के कैंसर में टारगेटेड कीमोथेरेपी की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सीएमई में उपस्थित विशेषज्ञों में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. केबी गुप्ता, डॉ. सुरेश कुमार और डॉ. शैलेंद्र यादव शामिल रहे । इसके अलावा डॉ. हेमंत कुमार लखनऊ के डॉ आरएमएल संस्थान से, डॉ. आनंद गुप्ता बलरामपुर जिला अस्पताल से, डॉ. सुशील चतुर्वेदी, डॉ. डीके वर्मा, डॉ. अस्थाना और रेस्परेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट केजीएमयू से डॉ. आरएस कुशवाहा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. दर्शन बजाज, डॉ. आनंद श्रीवास्तव कार्यशाला में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.