–लोहिया संस्थान के ऑंकोलॉजी भवन में फार्मेसी का उद्घाटन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर में अब ऑंकोलॉजी भवन में फार्मेसी की शुरुआत कर मरीजों और उनके तीमारदारों को एक और सौगात दी गई है। कैंसर के मरीजों के लिए एक अब एक छत के नीचे जांचों से लेकर मेडिसिन तक की सुविधा मिलेगी। फार्मेसी का उद्घाटन 16 अगस्त को संस्थान की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया।
ज्ञात हो संस्थान के आंकोलाजी भवन में ही कैंसर एवं रेडियोलाजी सम्बिंधत जाँचे की जाती हैं। आंकोलाजी भवन में फार्मसी की शुरुआत करने का मुख्य उद्वेश्य कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और रेडियोलाजिकल जाँचें जैसेः सीटी और एम0आर0आई0 कराने आये कैंसर मरीजों को सुविधा प्रदान करना है। इससे पूर्व मरीज के तीमारदार को कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, सीटी और एम0आर0आई0 सेे सम्बंधित बिलिंग एवं दवा लेने के लिये अन्य बिल्ड़िग स्थित जनरल फार्मेसी में जाना पड़ता था।
उद्घाटन के दौरान संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 अजय कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0विक्रम सिंह, रेडियोलाजी विभागाध्यक्ष प्रो0 गौरव राज, रेडियेशन आंकोलजी विभागाध्यक्ष प्रो0 मधुप रस्तोगी, एच0आर0एफ अध्यक्ष डा0ममता हरजाई, अन्य संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं ओ0पी0डी0 के मरीज एवं तीमारदार उपस्थित रहे।
यह संस्थान की 11वीं फार्मेसी है। इससे पूर्व हस्पिटल ब्लाक में 03, शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय में 03, सुपर स्पेशियेलटी ब्लाक में 03 एवं न्यू रजिस्ट्रशन हाल में 01फार्मेसी की सुविधा संचालित की जा रही हैं।