Sunday , November 24 2024

ऑरबिटल सर्जरी पर चर्चा के लिए 25 जून को जुटेंगे ऑक्यूलोप्लास्टिक सर्जन

-एसजीपीजीआई में कुलोप्लास्टिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओपीएआई) व लखनऊ ऑप्थलमिक सोसाइटी के तत्वावधान में हो रहा 8वां मध्यावधि सम्मेलन

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। शरीर के सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण अंगों में एक आंख के आसपास के क्षेत्र (ऑरबिट) में होने वाली जन्‍मजात व चोट आदि के चलते पैदा हुई दिक्‍कतों और उनके उपचार को लेकर देश-विदेश के नेत्ररोग विशेषज्ञों (ऑक्यूलोप्लास्टिक सर्जन) का जमावड़ा कल 25 जून को यहां संजय गांधी पीजीआई में लगेगा। ऑकुलोप्लास्टिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओपीएआई) तथा लखनऊ ऑप्थलमिक सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 8वें मध्यावधि सम्मेलन का आयो‍जन संस्‍थान के सीवी रमन प्रेक्षागृह में किया गया है।

यह जानकारी देते हुए एसजीपीजीआई के नेत्रविज्ञान विभाग की असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉ अंकिता ने बताया कि एक दिन के इस सम्मेलन में “Controversies in orbit” पर विचार-विमर्श किया जायेगा, तथा अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, डॉ. रिचर्ड एलन (यूएसए), पीडियाट्रिक ऑर्बिटल ट्रॉमा पर मुख्य भाषण देंगे।

यह कार्यक्रम उभरते ऑकुलोप्लास्टिक सर्जनों को अपना काम प्रस्तुत करने और मास्टर्स से सीखने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। जन्मजात विसंगतियों, ट्यूमर और ऑरबिट में सूजन सहित संबंधी विकृति के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।

सम्मेलन की आयोजन अध्यक्ष प्रो अपजित कौर छाबड़ा, प्रोफेसर एवं प्रमुख, नेत्र विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ हैं। आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में डॉ. निधि पांडे (आईजीईएचआरसी), डॉ. रचना अग्रवाल (संजय गांधी पीजीआई ), डॉ. जतिंदर वाही (जीएमसी), और डॉ. अंकिता (संजय गांधी पीजीआई ) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.