-सावधानी बरतते हुए सतर्क रहने की सलाह दी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 627 कोरोना संक्रमित नए रोगी मिले हैं, जबकि इस अवधि में बुलंदशहर में एक व्यक्ति की मृत्यु का समाचार है। इस अवधि में 934 लोगों ने कोविड-19 को मात देते हुए संक्रमणमुक्त हुए हैं।
सरकार द्वारा जारी राज्य स्तरीय रिपोर्ट के अनुसार आज 26 अप्रैल को प्रात: 6 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में जो नए कोरोनावायरस मरीजों का पता चला है उसमें सर्वाधिक 119 मरीज राजधानी लखनऊ में हैं जबकि दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर में 106 संक्रमितों का पता चला है इसके अलावा गाजियाबाद में 57, मेरठ में 39, वाराणसी में 24, प्रयागराज में 16, फर्रुखाबाद में 15, रायबरेली में 14, आगरा में 12, गोरखपुर में 12 शामिल हैं। पूरे प्रदेश में इस समय कोरोनावायरस में मरीजों एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें तो इस समय 3874 एक्टिव हैं।
कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख 41 हजार 61 हो गई है, वहीं इस संक्रमण के चलते अब तक कुल 23675 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने सलाह दी है कि कोविड-19 से बचाव के लिए सतर्क और सावधान रहना आवश्यक है। उन्होंने सलाह दी कि वृद्ध एवं बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें। सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।