-भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर यूपी के सभी जिलों में डीएम के माध्यम से सौंपा गया ज्ञापन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदाकर्मियों ने आज 16 मार्च को 12 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। भारतीय मज़दूर संघ के आह्वान पर संयुक्त NHM कर्मचारी संघ ने उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि ज्ञापन के 12 बिन्दुओं में चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा, वेतन विसंगति, स्थानांतरण नीति, एजेंसी कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति से किये जाने, सेवा नियमावली लागू करने, समान कार्य समान वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि 10 प्रतिशत किये जाने, सेवाकाल 5 वर्ष बाद भी लायल्टी बोनस प्रदान करने, नियमित नियुक्तियों में वरीयता दिए जाने, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के इंसेंटिव को उनके वेतन में जोड़कर भुगतान किए जाने, 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने एवं आशाओं को नियतमान देय निर्धारित किये जाने सम्बन्धित मांगे हैं।
जनपद लखनऊ में प्रदेश इकाई द्वारा नामित ज़िला संयोजक एवं प्रदेश प्रमुख उपाध्यक्ष अम्मार जाफ़री ने बताया कि इन 12 मांगों में से कई पर प्रदेश सरकार ने पूर्व में सहमति व्यक्त की थी लेकिन उनका क्रियान्वयन न किये जाने से संविदाकर्मियों में बेहद निराशा है। उन्होंने बताया कि अब भी अगर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो 26 अप्रैल को भारतीय मजदूर संघ एवं संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की साझा रैली की जाएगी।
लखनऊ में ज्ञापन सौंपे जाने के कार्यक्रम में संयुक्त NHM के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय, सचिव प्रवीण यादव, सचिव विजय वर्मा, प्रदेश प्रमुख उपाध्यक्ष अम्मार जाफ़री, सोहन पटेल, भारतीय मज़दूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता, कुसुम मिश्रा, ज़िला मंत्री मिथिलेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।