Sunday , November 24 2024

अटल स्‍वास्‍थ्‍य मेले में चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ भाजपा लखनऊ ने निभायी अहम भूमिका

-दो दिवसीय नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य मेले में देखे गये 17800 मरीज, ब्‍लड जांचें भी हुईं

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन के मौके पर यहां विकास नगर स्थित मिनी स्‍टेडियम में दो दिवसीय तीसरे अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। बीते 24 व 25 दिसम्‍बर को आयोजित इस स्‍वास्‍थ्‍य मेले में अनेक निजी अस्‍पतालों ने अपने स्‍टॉल लगाये। इस आयो‍जन को सफल बनाने में बनाने  में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर की भी  अहम भूमिका रही।

चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर  संयोजक  डॉ शाश्वत विद्याधर  के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के पदाधिकारीगणों ने भी अपने स्टाल्स  लगाए। मेले में सेंट मैरी हॉस्पिटल लक्ष्मणगंज व प्रीमियर डायग्नोस्टिक सेंटर, पुराना हैदरगंज चौराहा  के संचालक वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ राकेश कुमार गुप्ता व सहसंचालक आईएमए लखनऊ के एक्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर  पैथोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ शाश्‍वत विद्याधर ने भी स्‍टाल लगाकर 465 मरीजों का परीक्षण किया तथा रोगियों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श, निशुल्क दवा वितरण, ब्लड प्रेशर मेजरमेंट, रैंडम शुगर जांच सहित ब्‍लड की अन्‍य जांचें नि:शुल्‍क कीं।

मेले में डिस्ट्रिक्ट हैंडीकैप्‍ड प्रोग्राम, कोविड वैक्सीनेशन, आईडीएसपी, संचारी प्रोग्राम, एनसीडी प्रोग्राम, डीटीओ प्रोग्राम, डीएलओ प्रोग्राम इत्यादि भी उपस्थित थे। मेले के आयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह के अनुसार मेले के पहले दिन 24 दिसंबर को लगभग 7500 और दूसरे दिन 25 दिसंबर को लगभग 10,300  मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने परामर्श दिया। उन्‍होंने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों 265 कान की मशीन, 5 बैसाखी, 8 ट्राई साइकिल, 5 व्हीलचेयर, 5 स्मार्ट केन और 4 ब्रेल किट वितरित किए गए।

स्‍वास्‍थ्‍य मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ अच्छा प्रबंधन किया। मेले में पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन विधायक योगेश शुक्ला, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, विधायक डॉ नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.