-डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक ने की घोषणा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ ने फैसला किया है कि अब जब भी संस्थान में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, उसमें द्विभाषीय बायलेंगुअल (अंग्रेजी एवं हिन्दी) प्रावधान रहेगा।
संस्थान के मीडिया पीआर सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ० सोनिया नित्यानंद ने कहा है कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की मातृभाषा हिंदी के प्रोत्साहन के प्रति मूल भावना से प्रेरित होकर आगामी गैर शैक्षणिक पदों के सापेक्ष भर्ती की प्रवेश परीक्षाओं का माध्यम अब द्विभाषिक यानी कि बाइलिंगुअल रहेगा। डॉ० सोनिया नित्यानंद ने बताया कि इस प्रकार आवेदक परीक्षार्थियों, विशेषकर उत्तर प्रदेश जहां पर भाषा का मुख्य माध्यम हिंदी है, उन्हें उचित व न्याय संगत अवसर प्राप्त रहेगा।