–कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम लखनऊ में सामूहिक कलम-दवात पूजन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में झूलेलाल वाटिका गोमती नदी तट पर स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में सामूहिक रूप से कलम-दवात व शस्त्र पूजन वर्षों से मनाया जा रहा है, इस बार भी भव्य रूप से भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में सामूहिक कलम-दवात पूजन व मॉ गोमती की आरती हुई।
उन्होंने कहा कि यम द्वितीया के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त पूजन का विशेष महत्व होता है। दीपावली पर कायस्थ समाज कलम पूजन कर यम द्वितीया तक पढ़ना लिखना बंद कर देते है फिर यम द्वितीया के दिन कलम दवात पूजन कर पढ़ना लिखना प्रारम्भ करते है। उन्होंने बताया कि देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने फोन द्वारा कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भगवान श्री चित्रगुप्त पूजन व कलम दवात पूजन की बधाई दी।
कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि गुब्बारों से मंदिर की सजावट हुई। भगवान का विशेष शृंगार हुआ। महामंत्री मनोज डिंगर ने बताया कि जीवनदायिनी मां गोमती की आरती भी हुई तथा मानव कल्याण के लिए भगवान श्री चित्रगुप्त जी से प्रार्थना भी की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष दिनेश चंद श्रीवास्तव, संयोजक व भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, मनोज डिंगर,संजय श्रीवास्तव, कीर्ति चौधरी, राजीव श्रीवास्तव राजा, रजनीश सिन्हा, अनुराग श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, संजय चौधरी, अमित श्रीवास्तव ,समीर श्रीवास्तव रितु खरे आदि उपस्थित रहे।