-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने की डॉ लिली सिंह से मुलाकात
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबद्ध विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से भेंट कर उन्हें महानिदेशक पद का कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने महानिदेशक को अवगत कराया कि विगत 30 जून 2022 को स्वास्थ्य विभाग में व्यापक स्तर पर पैरामेडिकल संवर्ग के स्थानांतरण किए गए जो शासन की स्थानांतरण नीति के विपरीत है। उन्होंने कहा विकलांग कर्मचारियों, दांपत्य नीति से आच्छादित कर्मचारियों, मान्यता प्राप्त संगठन के अध्यक्ष सचिव, गंभीर बीमारी, 2 वर्ष से कम सेवानिवृत्ति के त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण को तत्काल निरस्त कर दें जिससे कर्मचारी व विभाग के बीच सद्भाव का वातावरण बना रहे जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारी के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा जो भी त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण हुए हैं, वे निरस्त किए जाएँगे।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, महामंत्री उमेश मिश्रा, ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी एम सिंह, महामंत्री अनुराग मिश्रा, एक्स रे टेक्निशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा, आर के पी सिंह, डेंटल हाइजीनिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डी डी त्रिपाठी, महामंत्री राजीव त्रिपाठी, फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अनिल चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।