सेहत टाइम्स
लखनऊ। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में ट्यूबरक्लोसिस पर एक संवादात्मक चर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख, डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने टीबी के निदान और उपचार पर अपडेट पर चर्चा की।
केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. दर्शन बजाज ने ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मामलों में वृद्धि पर चर्चा की। प्रो डॉ. आभा चंद्रा, वाइस डीन ने प्लुरो-पल्मोनरी में सर्जरी के बारे में चर्चा की। प्रो. सौरभ कश्यप ने टीबी उन्मूलन के लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीन, प्रो डॉ एम जेड इदरीस, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन प्रो डॉ सिराज अहमद तथा विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य मौजूद थे। समारोह में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।