-सांसदों ने कहा, प्रधानमंत्री तक मामला पहुंचायेंगे, सदन में भी उठायेंगे मुद्दा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) द्वारा देश भर के सांसदों को भेजे गये ज्ञापन पर सांसदों ने सहमति व्यक्त करते हुए ज्ञापन को प्रधानमंत्री को भेजने के साथ ही कर्मचारियों के पुरानी पेंशन सहित अन्य मुद्दों को संसद में उठाने का आश्वासन दिया है। दो दिनों में अब तक 25 सांसदों की मांगों को लेकर सहमति आ चुकी है।
यह जानकारी देते हुए इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा एवं महासचिव प्रेमचंद्र ने बताया कि रोज लोकसभा सदस्यों से फोन पर बात हो रही है सभी का आश्वासन है कि वह प्रधानमंत्री को पत्र भेजेंगे और मसले को सदन में भी उठाएंगे। जिन सांसदों के फोन पर बात हुई है वे तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल एवं राजस्थान के सांसद हैं।
राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सांसदों से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इप्सेफ की मांगों पर वार्ता के लिए तत्काल समय प्रदान करने का कष्ट करें जिससे कि आंदोलन की स्थिति न बने।