-गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के अभियान के तहत 355वां सेट हुआ स्थापित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों वाले वांग्मय साहित्य की स्थापना के लिए चलाये जा रहे गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत 355वां सेट भारत के जानेमाने वरिष्ठ अभियन्ताओं का संस्थान ‘‘द इंस्टीट्यूशन इंजीनियर्स इण्डिया के यू.पी. स्टेट सेन्टर लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थापित किया गया।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधि इं. पी.डी. सारस्वत के प्रयास से कोविड प्रोटोकाल के साथ आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में वांग्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ की ओर से मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी उमानंद शर्मा ने भेंट किया।
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अभियन्तागण मौजूद थे।