-डीएवी डिग्री कॉलेज में “रोजगार कौशल का विकास” विषय पर कार्यशाला का आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कैरियर कांउसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल, डी.ए.वी.डिग्री कॉलेज, लखनऊ, द्वारा आज “रोजगार कौशल का विकास” (इनहांसमेंट ऑफ इप्लायबिलिटी स्किल्स) विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता मीनल भसीन, डाइरेक्टर, ए.ई.ओ.एन. इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट, लखनऊ, ने अपने उद्बोधन में छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट और नयी भाषा सीखने की जरुरत पर बल देते हुए अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक किया। उन्हें अपनी ग्रोथ के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उनके विचारों में स्पष्टता होनी चाहिए।
कार्यशाला में अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव कुमार त्रिपाठी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें अपने आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढा़ने के लिए नित्य-प्रति कुछ नया सीखना चाहिए। इस कार्यशाला की संयोजिका डा.मधु टंडन ने कार्यशाला का संचालन किया, और उपसंयोजिका डा.प्रीति सक्सेना ने सबका आभार प्रकट किया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी शिक्षक और बडी़ संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।